PM का सोनिया पर हमला, कहा- हमारी सरकार किसी मैडम के रिमोट से चलने वाली नहीं है

11/24/2018 2:49:56 PM

छतरपुर: मध्य प्रदेश के चुनावी महासमर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छतरपुर में जनसभा की। यहां उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की जनता राज्य में आए बदलाव की साक्षी है और ये बदलाव ना तो राजा लाए हैं, ना ही महाराज लाए हैं, ये बदलाव तो शिवराज लाए हैं।

PunjabKesari

मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि मध्य प्रदेश का चुनाव आखिरी दौर में आते ही भाजपा में उत्साह बढ़ता जा रहा है और कांग्रेस के खेमे में कौन किसकी जमानत बचाएगा, इस बात की चिंता हो रही है। इसके बाद मोदी ने कहा कि कांग्रेस को इस बात से दिक्कत होती है कि मध्य प्रदेश की जनता शिवराज सिंह को मामा क्यों बोलती है।

प्रधानमंत्री मोदी की खास बातें...

  • बीजेपी ने इन 15 सालों में प्रदेश को मुसीबत से बाहर निकाला। ये मौका जाने मत देना नहीं तो फिर 55 साल वाली कहानी दोहराई जाएगी।
  • पिछले 18 साल से सीना तान के मैं कांग्रेस को हर एक मौके पर चुनौती देकर पराजित करते हुए आया हूं और आज कांग्रेस इस स्तर तक गिर गयी है कि वो मेरी मां को चुनाव में घसीट लायी है।
  • कांग्रेस पार्टी अगर सोच रही है कि मोदी की मां को गाली देने से उनकी जमानत बच जाएगी तो वो समझ ले कि मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को मुंहतोड़ जवाब देगी। 
  • यहां पर चुनाव लड़ने वाले लोग भी इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करते। मध्य प्रदेश की जनता को ऐसा हिसाब देना चाहिए कि मोदी की मां को गाली देने वालों की जमानत ही नहीं बचे। 
  • मध्य प्रदेश का विकास करना राजा-महाराजाओं के वश की बात नहीं है। ये काम सिर्फ शिवराज और बीजेपी सरकार कर सकती है। छतरपुर में पानी की समस्या को दूर करने का काम शिवराज सरकार ने करके दिखाया है, जबकि कुछ लोगों ने यहां के तालाबों पर कब्जे कर रखे थे।
  • पहले कांग्रेस के शासन में नहाने के लिए पानी का इंतजाम नहीं हो पाता था। लेकिन शिवराज सरकार ने सभी के लिए और खासतौर पर किसानों के लिए बहुत काम किया। अब सिंचाई के लिए भी सारी व्यवस्था उपलब्ध है। 
  • हम देश के नौजवानों को अपने पैरों पर खड़ा करना चाहते हैं, एम्पावरमेंट करना चाहते हैं, इसके लिए हम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लाए।
  • हमने मुद्रा योजना के जरिए युवाओं को बिना गारंटी के लोन देने का काम किया।
  • मुद्रा योजना के तहत 14.5 करोड़ लोन स्वीकृत हुए हैं। 
  • इस योजना से लोन लेकर हिंदुस्तान का युवा अपने पैरों पर खड़ा हो चुका है। देश का युवा अब सैलून, ऑटो, टैक्सी, ट्यूशन क्लास के द्वारा खुद भी कमा रहा है और दूसरों को भी रोजगार दे रहा है। 
  • अकेले मध्य प्रदेश में ही एक करोड़ मुद्रा लोन स्वीकृत हुए हैं। 
  • हमारी सरकार किसी मैडम के रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार नहीं है।
  • कांग्रेस चार पीढ़ी का हिसाब देने के तैयार नहीं है और न ही इसकी चर्चा करने को तैयार है। चाय वाले की चार साल की सरकार पर चर्चा से भाग रही है। इनके पास कोई मुद्दा नहीं है।
  • हाथ में सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए लोगों के दिमाग कन्फ्यूज हैं और उनकी पार्टी फ्यूज है।
  • कांग्रेस को तकलीफ ये है कि लोग शिवराज सिंह को मामा क्यों कहते हैं। जिसके दिल में दो मां का प्यार होता है, उसे ही तो मामा कहते हैं।
  • वह कंस मामा को याद करते हैं तो अपने मामा एंडरसन और क्वात्रोची को याद क्यों नहीं करते? एक के साथ मिलकर बोफोर्स कांड कर दिया और दूसरे भोपाल गैस कांड के आरोपी एंडरसन को स्पेशल प्लेन से देश से बाहर भेज दिया।
  • अच्छा होता कि मामा एंडरसन और मामा क्वात्रोची को भी याद कर लेते।
  • कांग्रेस पार्टी की मोदी से मुकाबला करने की हिम्मत नहीं रही तो अब कांग्रेस के लोग मोदी की मां को गाली दे रहे हैं।
  • नोटबंदी को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि देश के लूटने वालों को पाई-पाई का हिसाब देना ही होगा। मैं उन्हें छोड़ने वाला नहीं हूं।
  • नोटबंदी के पहले ऐसी कंपनियां बनाई गई थीं कि आठ बाई आठ के कमरों में करीब चार सौ कंपनियों का जमावड़ा होता था। हमने ऐसी करीब तीन लाख कंपनियों को ताले मार दिए। 
  • कांग्रेस पार्टी जितनी गाली मामा शिवराज को देगी, उतना ही जवाब मध्य प्रदेश के उनके भांजे और भांजी देने वाले हैं। 
  • हम गरीबों के बेहतर इलाज के लिए मुफ्त में आयुष्मान योजना लाए हैं। गंभीर बीमारी के लिए महंगे से महंगे इलाज के लिए आयुष्मान है। इस देश के गरीब को ताकत देने के लिए हम काम कर रहे हैं।
  • बीजेपी विकास के मंत्र को लेकर चल रही है और भ्रष्टाचार की बीमारी को मिटाने को लेकर हम चल रहे हैं। ऐसे में, हमें प्रदेश में आप बीजेपी की सरकार दीजिए और प्रदेश को साफ करने का काम हम करेंगे और पाई-पाई का हिसाब देंगे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News