Kundli Tv- रोज़ सुबह कर लें ये काम फिर देखें कमाल

punjabkesari.in Saturday, Nov 24, 2018 - 01:14 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
मंगल ग्रह का ज्योतिष शास्त्र में विशेष स्थान है। इन्हें नवग्रह मंडल का सेनापति भी कहा गया है। इनके जन्म को लेकर विभिन्न मान्यताएं हैं, कुछ विद्वान मानते हैं ये भगवान शिव के रक्त से पैदा हुए हैं तो कुछ कहते हैं वीर्य से। पद्मपुराण में बताया गया है, मंगल देव की पूजा करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है। जीवन में कई बार ऐसी कठिन परिस्थितियां आ जाती हैं की न चाहते हुए भी कर्ज या उधार लेना पड़ जाता है। यदि कोई व्यक्ति कर्ज के कारण परेशान है और चाह कर भी भुगतान नहीं कर पा रहा है तो उसे यह उपाय करने चाहिए-
PunjabKesari
किसी महीने की कृष्ण पक्ष की 1 तारिख, शुक्ल पक्ष की 2, 3, 4, 6, 7, 8, 10, 11, 12, 13 पूर्णिमा व मंगलवार के दिन उधार दें और बुधवार को कर्ज लें।
PunjabKesari
ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का शुक्ल पक्ष के बुधवार से प्रतिदिन पाठ करें।
PunjabKesari
बुधवार को ब्रह्म मुहूर्त में सवा पाव मूंग की दाल उबालकर घी और शक्कर के साथ मिलाकर गाय को खिलाएं जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिलेगी।

ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें।
PunjabKesari
गजेन्द्र-मोक्ष स्तोत्र का हर रोज सूर्योदय से पहले पाठ करें। 
दिन में भी लगाते हैं खर्राटे तो करें ये टोटका (VIDEO)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News