PM मोदी की मां को लेकर राज बब्बर का विवादित बयान, भाजपा बोली- माफी मांगे राहुल

11/23/2018 4:04:10 PM

इंदौर:  इंदौर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज बब्बर ने BJP पर जमकर आरोप लगाए। इस दौरान उन्होंने डॉलर की तुलना पीएम मोदी की मां की उम्र से करते हुए विवादित बयान भी दे दिया। इंदौर में रैली के दौरान राज बब्बर ने कहा, ''जब वो (पीएम मोदी) कहते थे कि डॉलर के सामने रुपया इतना गिर गया और उस वक्त के पीएम की उम्र बता कर के कहते थे कि उनकी उम्र के करीब जा रहा रहा है। आज रुपया आपकी पूजनीय माताजी की उम्र के करीब नीचे गिरना शुरू हो गया है।'' 

PunjabKesari

राहुल मांगें माफी: भाजपा  
राज बब्बर की विवादास्पद टिप्पणी पर भाजपा की सख्त प्रतिक्रिया सामने आई है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सम्बित पात्रा ने शुक्रवार को कहा, ''किसी भी व्यक्ति की मां को यूं राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिये और उसके लिये अमर्यादित शब्दों का उपयोग नहीं किया जाना चाहिये। लेकिन प्रधानमंत्री की मां के प्रति कांग्रेस का रुख हमेशा से अनुचित रहा है और उनके खिलाफ पहले भी अमर्यादित शब्दावली का उपयोग किया जा चुका है।Þ पात्रा ने कहा, Þप्रधानमंत्री की माता को लेकर बब्बर की गलत टिप्पणी के लिये खुद राहुल को माफी मांगनी चाहिये। कांग्रेस अध्यक्ष को यह स्पष्ट भी करना चाहिये कि क्या वह इस तरह की बयानबाजी से सहमत हैं?''

PunjabKesari
मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सत्तारूढ़ BJP की आयोजित हालिया सभाओं में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखे हमले किए थे। इस पर पलटवार करते हुए बब्बर ने कहा, "जो व्यक्ति मंदिर छोड़कर राजनीति में चला आया है, उसके बारे में भला क्या कहा जाए। आदित्यनाथ से पूछा जाना चाहिए कि क्या वह अपने गेरुआ वस्त्रों की गरिमा को निभा रहे हैं?"

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News