जाने वाली हैं 7500 नौकरियां, ये कंपनी कर रही है छंटनी

punjabkesari.in Thursday, Nov 22, 2018 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्लीः फर्निचर बनाने वाली स्विट्जरलैंड की कंपनी आइकिया विश्व भर में 7,500 रोजगार की छंटनी करने वाली है। कंपनी ने कहा कि वह बड़े स्टोरों की जगह सिटी सेंटरों में दुकानें खोलने की नई रणनीति के तहत ये छंटनी करने वाली है।

उसने कहा कि इस कटौती से उसे उपभोक्ताओं की जरूरतों की बेहतर पूर्ति तथा लोगों के लिए अधिक सहुलियत एवं किफायती होने में मदद मिलेगी। कंपनी 30 प्रमुख सिटी सेंटरों में स्टोर खोलने वाली है। भले ही ये कंपनी बड़े पैमाने पर छंटनी कर रही है लेकिन ये कई नए पदों पर छंटनी से ज्यादा भर्ती की योजनाओं पर भी विचार कर रही है। आईकिया के अनुसार भविष्य में ये 11,500 नए पदों पर भर्तियां करेगी।

ये कंपनी भारत में काम करती है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि भारत में इस निर्णय का क्या प्रभाव होगा। आईकिया ने हाल ही में भारत में अपना पहला स्टोर खोला है और कंपनी भविष्य में 25 ऐसे और स्टोर्स खोलने की योजना पर विचार कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News