CM के गृह जिला में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराईं, CPIM ने ज्ञापन सौंप मांग उठाई

punjabkesari.in Thursday, Nov 22, 2018 - 03:50 PM (IST)

मंडी (नीरज): सी.एम. जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के जोनल अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदेश सरकार को एक मांग पत्र भेजा। कम्युनिस्ट पार्टी की मंडी कमेटी ने डी.सी. के माध्यम से भेजे ज्ञापन में प्रदेश के मुखिया को उन्हीं के जिला का हाल बताया है। इन्होंने मांग उठाई है कि मंडी जोनल अस्पताल में जल्द विशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्ती की जाए ताकि यहां आने वाले लोगों को लाभ मिल सके, साथ ही कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज भाजपा को सत्ता में आए एक वर्ष बीत गया लेकिन जो उम्मीदें नई सरकार से लोगों को थीं उन पर सरकार खरा उतरने में नाकामयाब साबित हुई है, जिसके विरोध में कम्युनिस्ट पार्टी ने आगामी सप्ताह में प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने का निर्णय भी लिया है।
PunjabKesari

सरकार भटका रही जनता का ध्यान

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य भुपेन्द्र ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला से मुख्यमंत्री बने तो जिलावासियों को बहुत सी उम्मीदें जगी थीं लेकिन आज आलम यह है कि उनके ही गृह जिला के जोनल अस्पताल में डाक्टरों की भारी कमी है। उन्होंने बताया कि जिला में ऐसी कई पी.एच.सी. हैं जो एक या बिना डाक्टर के चल रही हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार लोगों को आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की बजाय जनता का ध्यान अन्य मुद्दों पर ले जा रही है। उन्होने कहा कि अगले सप्ताह लोगों को संगठित करके शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे विषयों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News