हैरान हूं कि डिजीटल इंडिया के दौर में राज्यपाल को मेरा फैक्स नहीं मिला : महबूबा

punjabkesari.in Thursday, Nov 22, 2018 - 03:21 PM (IST)

श्रीनगर : राज्यपाल सत्यपाल मलिक को महबूबा का फैक्स नहीं मिलने पर पूर्व सीएम महबूबा ने हैरानगी जताई है। उन्होंने कहा तकनीक के इस दौर में राज्यपाल साहब को मेरा फैक्स नहीं मिला, मैं हैरान हूं। उन्होंने इस बाबत टवीट् किया है।

महबूबा ने टवीट् में लिखा है कि गवर्नर सहब को मेरा फैक्स नहीं मिला।  उनके आवास की फैक्स मशीन ने मेरा फैक्स रिसीव नहीं किया पर उसी समय वह विधानसभा भंग करना भी नहीं भूले। हैरान हूं। गौरतलब है कि बुधवार को महागठबंधन की सरकार के संदर्भ में पूर्व सीएम ने गवर्नर को एक फैक्स किया था। राज्यपाल ने कहा था कि उन्हें कोई फैक्स नहीं मिला क्योंकि ईद की छुट्टी होने के कारण आफिस में कर्मचारी नहीं थे।

PunjabKesari
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर की सियासत में सबसे बड़ा बदलाव आया है। राज्य की दो प्रमुख पार्टियां, जोकि एक दूसरे की कड़ी प्रतिद्वंदी हैं, सरकार बनाने के लिए एकजुट हो गई। इनका साथ कांग्रेस भी दे रही है। वहीं गवर्नर मलिक ने जम्मू कश्मीर विधानसभा को यह कहकर भंग कर दिया कि सरकार बनाने के लिए विधायकों की बोली लग रही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News