बर्फ के दीदार को गुलाबा में लगा सैलानियों का मेला, उठा रहे लुत्फ

punjabkesari.in Thursday, Nov 22, 2018 - 02:35 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): बर्फ के दीदार को मनाली के पर्यटन स्थलों में सैलानियों का मेला लग गया है। रोहतांग दर्रे के पर्यटन स्थल गुलाबा सहित सोलंग नाला, धार्मिक पर्यटन स्थल अंजनी महादेव और कोठी में सैलानियों ने बर्फ के दीदार को दस्तक दे दी है। हालांकि मनाली में बर्फ नहीं है, लेकिन गुलाबा सहित सोलंग के फातरु में बर्फ के ढेर सैलानियों को आकर्षित कर रहे हैं। रोहतांग दर्रा अधिक बर्फबारी के कारण सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है। सैलानी इन दिनों गुलाबा सहित सोलंग का रुख कर रहे हैं। बुधवार को गुलाबा में खिली धूप के बीच सैलानियों ने बर्फ का आनंद लिया। 
PunjabKesari

सैलानियों की आमद बढ़ने से गुलाबा व सोलंग में ट्रैफिक जाम की दिक्कतें

सैलानियों की आमद बढ़ने से गुलाबा व सोलंग में ट्रैफिक जाम की दिक्कतें भी आईं। सोलंग के पर्यटन व्यवसायी रूप लाल व पूर्ण ठाकुर ने बताया कि बुधवार को सुबह मौसम साफ रहने से सैलानियों की संख्या अधिक रही। स्की का व्यवसाय चला रहे हीरालाल व टिकम राम ने बताया कि सोलंग के अंजनी महादेव में दिनभर बर्फ के बीच स्नो स्लेज, स्नो स्की, स्नो ट्यूब, स्नो स्कूटर व घुड़सवारी जैसी साहसिक खेलों की धूम मची रही। उनके अनुसार सोलंगनाला मैदान से बर्फ गायब हो गई है, जबकि अंजनी महादेव में सैलानी बर्फ  के दीदार कर रहे हैं। मनाली एस.डी.एम. ने सैलानियों से आग्रह किया कि वे गुलाबा बैरियर से आगे न जाएं। उन्होंने कहा कि गुलाबा में ही पर्याप्त मात्रा में बर्फ देखने को मिल रही है। सैलानी गुलाबा में ही घूमने का आनंद उठाएं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News