DHFL का मुनाफा दूसरी तिमाही में बढ़ा  52 प्रतिशत

punjabkesari.in Thursday, Nov 22, 2018 - 02:27 PM (IST)

नई दिल्लीः दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) को चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 439 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। कंपनी ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 288 करोड़ रुपये की तुलना में 52 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान ऋण वितरण बढऩे से मुनाफा बढ़ा है।

कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसका ऋण वितरण पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 39 प्रतिशत बढ़कर 13,870 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी की कुल आय इस दौरान 2,632 करोड़ रुपये से 32 प्रतिशत बढ़कर 3,468 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी।  इस दौरान कंपनी की एकीकृत गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 0.96 प्रतिशत रही।  कंपनी ने कहा कि उसने कभी किसी बांड या वित्तीय देनदारी के भुगतान में चूक नहीं की है। उसने यह भी दावा किया कि किसी भी भुगतान में उसने देरी भी नहीं की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News