VHP और शिवसेना के कार्यक्रम के मद्देनजर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

punjabkesari.in Thursday, Nov 22, 2018 - 02:21 PM (IST)

अयोध्याः उत्तर प्रदेश पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद(विहिप) और शिवसेना के कार्यक्रमों को लेकर अयोध्या में विवादित राम जन्मभूमि परिसर तथा इसके आसपास की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। चप्‍पे-चप्‍पे पर सुरक्षाकर्मियों के अलावा ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। अपर पुलिस महानिदेशक (लखनऊ जोन) और पुलिस महानिरीक्षक (लखनऊ) 24 नवंबर से अयोध्या में कैंप करेंगे। शहर को विभिन्न सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में राजपत्रित अधिकारी तैनात किया जाएगा।

बता दें कि, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के समर्थन से विहिप ने 25 नवंबर को अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण के लिए एक कानून बनाने की मांग को लेकर धर्मसभा आयोजित करने की घोषणा की है। वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 24 नवंबर से दो दिन के लिए अयोध्या का दौरा करेंगे। विहिप ने दावा किया है कि साधु-संतों समेत एक लाख से अधिक लोग ‘धर्मसभा' ​​में भाग लेंगे। महाराष्ट्र से आए 5,000 से अधिक लोगों के शिवसेना प्रमुख के साथ अयोध्या में आने की उम्मीद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static