चार कैमरों और 6 जीबी रैम के साथ Redmi Note 6 Pro लांच

11/22/2018 4:28:17 PM

गैजेट डेस्क- चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाअोमी ने भारत में Redmi Note 6 Pro को लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन चार कैमरों के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। इसके अलावा स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 6 जीबी दी गई है जो इसे काफी खास बना रही है। कंपनी ने अपने Redmi Note 6 Pro के दो वेरिएंट भारतीय मार्केट में उतारे हैं। जिसमें रेडमी नोट 6 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है। वहीं 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपए में बेचा जाएगा।PunjabKesariलांच अॉफर
लांच ऑफर के तहत शुक्रवार यानी 23 नवंबर को होने वाली ब्लैक फ्राइडे सेल में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपए में बेचा जाएगा। वहीं टॉप  वेरिएंट को 14,999 रुपए में उपलब्ध होगा।

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.26 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी फुल स्क्रीन पैनल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और कंपनी ने इसमें 86 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो दी है। इसमें 14एनएम ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। बता दें कि शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 10 पर काम करता है।

PunjabKesariबैटरी

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 4,000 एमएएच की बैटरी को शामिल किया है जोकि 3.0 क्विक चार्ज को सपोर्ट करती है। 

PunjabKesariकैमरा

Redmi Note 6 Pro में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। वहीं रियर कैमरा ड्यूल पिक्सल ऑटोफोकस, 1.4 माइक्रोन पिक्सल्स और एआई पोर्ट्रेट 2.0 के साथ है। 

PunjabKesari
वहीं स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर भी दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। अपने स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के चलते माना जा रहा है कि Redmi Note 6 Pro का मुकाबला Nokia 6.1 Plus, Realme 2 Pro और Motorola One Power जैसे स्मार्टफोन्स से होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static