करतारपुर कॉरिडोर के विकास का पूरा फंड देगी केंद्र सरकार : अरुण जेतली

punjabkesari.in Thursday, Nov 22, 2018 - 01:59 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर कॉरिडोर को खोलने का एेलान किया है।
PunjabKesari
कैबिनेट की बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेतली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गुरु नानक देवजी ने करतारपुर साहब में अपने जीवन के 18 साल बिताए। यह भारत की सीमा से कुछ किलोमीटर दूर पड़ोस की सीमा में है। यहां श्रद्धालु आते हैं। भारत की सीमा पर खड़े होकर दर्शन की सुविधा है। कैबिनेट ने फैसला किया है कि डेरा बाबा नानक जो गुरुदासपुर में है, वहां से लेकर इंटरनेशनल बॉर्डर तक एक करतारपुर कॉरिडोर बनाया जाएगा। यह वैसा ही होगा, जैसे कोई बहुत बड़ा धार्मिक स्थल होता है। जेतली ने एेलान किया कि करतारपुर कॉरिडोर के विकास का पूरा फंड केंद्र सरकार देगी।


वहीं, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा कि मंत्रालय ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण और विकास की मंजूरी दे दी है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News