हैलीकॉप्टर के लिए राज्य सरकार ने फिर मांगी निविदाएं, जानिए क्यों

punjabkesari.in Thursday, Nov 22, 2018 - 01:14 PM (IST)

शिमला (राक्टा): राज्य सरकार ने वैट लीजिंग के आधार पर 2 नए हैलीकॉप्टर लेने के लिए फिर से निविदाएं आमंत्रित की है। इसके तहत इच्छुक निजी हवाई सेवा प्रदाता कंपनियां 5 दिसम्बर सुबह 11 बजे तक निविदाएं जमा कर सकती हैं। इससे पहले भी 2 बार टैंडर जारी किए जा चुके हैं, लेकिन बात सिरे न चढ़ने पर फिर से निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। राज्य सरकार 15 यात्रियों की क्षमता रखने वाले वन ट्विन इंजन और 5 से 6 यात्रियों की क्षमता वाले वन मीडियम ट्विन इंजन हैलीकॉप्टर को वैट लीज बेसिस पर लेगी। इसको लेकर कंपनी के साथ 5 साल का करार किया जाएगा। हैलीकॉप्टर की 15 हजार फुट तक की ऊंचाई वाली पहाडिय़ों तक सेवाएं देने की क्षमता होनी चाहिए। शर्ते ये भी लगाई गई हैं कि जिन हैलीकॉप्टरों को सेवाओं में लगाया जाएगा, उनकी निर्माण तिथि एक साल से ज्यादा पुरानी न हो। लैटर ऑफ इंटरैस्ट देने के 6 महीने के भीतर हैलीकॉप्टर शिमला पहुंच जाने चाहिए। 

इसलिए लिया फैसला

सरकार ने वी.आई.पी. ड्यूटी, आपात सेवाओं और राहत ऑप्रेशनों के लिए 2 नए हैलीकॉप्टर लीज पर लेने का फैसला लिया है। राज्य सरकार वर्तमान में पंवन हंस हवाई सेवा कंपनी के एक हैलीकॉप्टर की सेवा ले रही है। संबंधित हैलीकॉप्टर का प्रयोग वी.आई.पी. ड्यूटी के साथ-साथ हैली टैक्सी सेवा के लिए भी किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News