भोजपुरः डीएम और डॉक्टरों के बीच चल रहे विवाद ने पकड़ी तूल, निजी क्लिनिक भी बंद

punjabkesari.in Thursday, Nov 22, 2018 - 01:05 PM (IST)

भोजपुरः बिहार के भोजपुर जिले में चिकित्सकों और जिलाधिकारी के बीच हुए विवाद का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस विवाद के चलते चिकित्सक हड़ताल पर चले गए हैं जिसके कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सकों के द्वारा निजी क्लीनिकों को भी बंद कर दिया है जिससे स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है। 

भोजपुर के जिलाधिकारी संजीव कुमार के गार्ड के द्वारा दो दिन पूर्व उनके आवास पर तीन चिकित्सकों की पिटाई करने के बाद अब पूरे बिहार के चिकित्सक जिलाधिकारी के तबादले की मांग पर अड़ गए हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को भोजपुर जिले के तमाम निजी क्लीनिकों को भी आईएमए के आह्वान पर पूरी तरह से ठप कर दिया गया है। इसके चलते मरीजों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

जिला प्रशासन से आरा सदर अस्पताल में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए एक नियंत्रण कच्छ की स्थापना कर कई वरीय पदाधिकारियों की तैनाती कर दी है। मगर चिकित्सकों के रवैये से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है और मरीजों में हाहाकार मचा हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static