अमृतसर बम धमाकाः पकड़े गए आरोपी के घरवालों का बयान, बोले- वह आतंकवादी नहीं है

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 09:43 PM (IST)

अमृतसर(सुमित खन्ना): निरंकारी भवन में हुए ग्रेनेड हमले में शामिल बताए जा रहे धालीवाल गांव के बिक्रम का परिवार उसे मासूम बता रहा है। पंजाब केसरी की तरफ से जब गांव का दौरा किया गया तो बिक्रम की मां सुखविंदर कौर ने अपने पुत्र को निर्दोष बताया। सुखविंदर कौर ने बताया कि उसका पुत्र एक किसान है आतंकवादी नहीं। 

उसने बताया कि बिक्रम कृषि का काम करता है। उसके 2 ताया हैं। जिनमें से एक की कोई औलाद नहीं है और दूसरे ताया के 2 पुत्र हैं, जिनमें से एक पंजाब पुलिस में है और दूसरा एयरपोर्ट पर नौकरी करता है। जिस कारण बिक्रम उनकी कृषि भी संभालता है। सुखविंदर कौर ने कहा कि उसका पुत्र बेकसूर है। उसको फसाया जा रहा है। हम किसी अवतार सिंह को नहीं जानते हैं। मेरे पुत्र के पास पलसर मोटरसाईकल था। खुशी से हमने 4-5 साल पहले ही खरीदा था। वहीं बिक्रम के ताया ने कहा कि बिक्रम ऐसी किसी वारदात में शामिल हो ही नहीं सकता। क्योंकि वारदात वाले दिन तो वह बिक्रम के साथ अपने खेतों में गेहूं की बिजाई कर रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News