ठगी का शिकार होने से बाल-बाल बची रेंजर की बेटी, जानने के लिए पढ़ें खबर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 08:54 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश): हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर में रेंजर की बेटी ए.टी.एम. का नंबर बताने के उपरांत ठगी का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। एक अज्ञात फोन कॉल आने उपरांत जब उसने ए.टी.एम. के नंबर व पासवर्ड बता दिए तो कुछ ही देर में उसके बैंक के खाते से 14,000 रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली गई। जब उसे अपनी गलती का एहसास हुआ तो वह तुरंत सुंदरनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करने पहुंची और बैंक से भी भुगतान रोकने को कहा, जिस पर पुलिस ने शॉपिंग कंपनी और बैंक से बात कर पेमैंट होल्ड करवा दी और कुछ ही देर में उसके खाते में 14,000 रुपए वापस आ गए।

फोन पर न दें आधार व ए.टी.एम. कार्ड की जानकारी

मामले की पुष्टि सुंदरनगर थाना प्रभारी गुरबचन सिंह ने करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं में ठगी का शिकार होने के बावजूद भी ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति हो ही रही है उन्होंने कहा कि फोन पर आधार कार्ड का और ए.टी.एम. कार्ड का ब्यौरा कभी भी नहीं मांगा जाता है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि सावधान रहें और ऐसी घटना से बचाव करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News