नैकां नेता का बयान : पीडीपी के साथ गठबंधन नैशनल कान्फ्रेंस को ले डूबेगा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 07:32 PM (IST)

 श्रीनगर: नैशनल कान्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता डा मुसतफा कमाल ने नैकां और पीडीपी के गठबंधन की खबर को दुख बतया है। उन्होंने कहा कि अगर दोनों पार्टियों का गठजोड़ होता है तो यह बहुत बड़ी गड़बड़ होगी। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस हमेशा से सत्ता की भूखी रही है और यहां तक बात पीडीपी की है तो उसने कश्मीर में पहले ही अपनी साख गवां दी है। डा कमाल ने हैरानगी जताई कि नैकां पीडीपी से कैसे हाथ मिला सकती है।


उन्होंने कहा कि एक ऐसी पार्टी जिसने भाजपा के साथ गठबंधन करके कश्मीर में अपना साख और रूतबा गवंा दिया उससे नैकां गठबंधन करेगी, दुखद है। उन्होंने कहा कि नैकां एक अनुशासनात्मक पार्टी है। हर निर्णय परिणामों को सोच कर लिया जाता है। यह मेरा व्यक्तिगत नजरिया है कि अगर हमारी पीडीपी और कांग्रेस से हाथ मिलाती है तो यह उसके लिए आत्मदाह करने जैसा होगा।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News