MP Election: मुख्तार अब्बास नकवी ने की चुनाव आयोग से कमलनाथ की शिकायत

11/21/2018 6:45:59 PM

भोपाल: बुधवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसकी शिकायत करने केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और एस एस आहलूवालिया चुनाव आयोग पहुंचे। इस वीडियो में कमलनाथ पर धर्म के आधार पर वोट मांगने का आरोप लगाया जा रहा है।

PunjabKesari

कमलनाथ के वायरल हुए वीडियो के बाद से भाजपा लगातार कांग्रेस को घेर रही है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि, कमलनाथ धर्म के आधार पर वोट मांग रहे हैं। बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और एस एस आहलूवालिया चुनाव आयोग से मांग की कि कांग्रेस नेता कमलनाथ और कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा है कि, कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी, भारत और मध्य प्रदेश के खिलाफ सांप्रदायिक राजनीति कर रही है। ये देश को बांटने की राजनीति कर रहे हैं।

PunjabKesari

वहीं केन्द्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने शिकायत में कहा कि सांप्रदायिकता और धर्म के नाम पर राजनीति करने का कांग्रेस हिस्ट्रीशीटर रही है। कांग्रेस पार्टी का तो इतिहास धर्म और सांप्रदायिकता के नाम देश को बांटकर राज करने का रहा है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News