जमीनी विवाद को लेकर 2 गुटों में जमकर चले डंडे व पत्थर (Watch Video)

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 06:26 PM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम): पांवटा साहिब के माजरा थाने के अंतर्गत पुरुवाला में 2 गुटों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी झड़प हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को जब एक पक्ष खेत में काम कर रहा था तो दूसरा पक्ष वहां पर आ पहुंचा और दोनों पक्षों में बहस हो गई जोकि मारपीट में बदल गई। इस दौरान दोनों ओर से एक-दूसरे पर डंडे व पत्थरों से वार किया गया, जिसमें एक व्यक्ति को पत्थर लगने के कारण काफी चोटें आईं हैं। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद माजरा पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई। दोनों पक्षों का माजरा स्वास्थ्य केंद्र में मैडीकल करवाया जा रहा है।
PunjabKesari
मारपीट मामले में क्रॉस एफ.आई.आर. दर्ज
माजरा थाने के एस.एच.ओ. मोहर सिंह चौहान ने बताया है कि रेखा देवी व यादराम नाम के 2 पक्षों में जमीन को लेकर विवाद गहरा गया और नौबत मारपीट तक आ गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस एफ.आई.आर. दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। माजरा स्वास्थ्य केंद्र की डा. दलजीत कौर ने बताया है कि मारपीट मामले में 8 लोगों को स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है जिनका मैडीकल किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News