कमलनाथ का शिवराज पर हमला, बोले- 'विज्ञापनों मे छाया प्रदेश का विकास'

11/21/2018 6:06:41 PM

नरसिंहपुर: कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने BJP पर जनता को विकास के नाम पर गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने नरसिंहपुर जिले के करेली में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 'प्रदेश का विकास केवल विज्ञापनों पर छाया रहता है, हकीकत में प्रदेश के लोग भूख और प्यास से हलाकान हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक माह मे 25 दिन अखबारों के विज्ञापन में ही नजर आते हैं।
 

PunjabKesari

विज्ञापन में खर्च किए दो सौ करोड़ रूपए भटकते युवाओं को दिए होते तो उनका भटकना बंद हो जाता, मगर ऐसा नहीं किया'। कमलनाथ ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छिंदवाडा आए, यहां पर अपने 45 मिनट के भाषण मे 30 मिनट तक सिफर् कमलनाथ के बारे मे बोलते रहे। नौजवानो और किसानो के बारे मे बात तक नही की गई। इंदौर में इन्वेस्टर्स मीट के नाम पर बड़े आयोजन किए गए। यहां की सच्चाई यह है कि जितने उघोग खुले नहीं, उससे अधिक प्रदेश के उद्योग बंद हो जाते हैं'। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News