जानें कब आएगा यूपीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट, 30 नवंबर को होगी फाइनल आंसर की जारी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 04:43 PM (IST)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड यूपीटीइटी परीक्षा की आंसर-की सचिव परीक्षा नियामक की ओर से मंगलवार को जारी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि रविवार को यूपी टीईटी परीक्षा संपन्न हुई और परीक्षा में 17,83,716 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था, जिनमें लगभग 95 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। प्राप्त आपत्ति पर विषय विशेषज्ञों की समिति गठित कर 29 तक उसका निराकरण किया जाएगा। उसके बाद संशोधित उत्तरमाला 30 नवंबर को वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। विषय विशेषज्ञों की रिपोर्ट को समाहित करते हुए संशोधित उत्तरमाला के आधार पर परिणाम 8 दिसंबर को जारी किया जाएगा। 

 

UPTET  30 नवंबर को फाइनल आंसर की जारी करेगा। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में करीब 17 लाख छात्र बैठे थे। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 की पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक हुआ था। उम्मीदवार यूपी बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in से आंसर-की देख सकते हैं। आंसर-की जारी होने के बाद परीक्षार्मी अपनी आपत्ति भेज सकेंगे।  बता दें कि यूपीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट (UPTET Result 2018) 5 दिसंबर को या उसके बाद जारी होने की उम्मीद है।

ऐसे करें UPTET Answer key डाउनलोड

1. यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं 

2. अब होम पेज पर दिख रहे Primary and Upper Primary UPTET 2018 answer keys लिंक पर क्लिक करें। 

3. अब अपनी जरूरत के हिसाब से यूपीटेट 2018 आंसर की पर क्लिक करें 

4. इस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा 

5. अब अपनी आंसर की को खोलें और इसे डाउनलोड करें 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News