अंसारी के बयान पर आजम का पलटवार, कहा- चुनाव का मामला है राम मंदिर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 04:20 PM (IST)

रामपुरः समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी के राम मंदिर निर्माण को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जब तक मामला कोर्ट में है, कोई भी कानून नहीं बन सकता। ये मामला न मंदिर और न ही रामचंद्र जी का है। यह मामला चुनाव का है। आजम ने कहा कि अगर यह मंदिर का मामला होता तो बहुत पहले ही सुलझ गया होता।

बता दें कि, इकबाल अंसारी ने कहा था कि अयोध्या विवाद को खत्म करने के लिए अगर कोर्ट से फैसला नहीं आता तो सरकार संसद में कानून बनाकर हल निकाले। राम मंदिर पर निर्णय जल्द ही आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कानून बनाकर इस समस्या का हल निकलता है तो हमें कोई एतराज नहीं है, लेकिन अब मंदिर-मस्जिद पर राजनीति बंद होनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static