स्कूली बसें यातायात व स्कूल नियमों की कर रही हैं अवहेलना

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 12:47 PM (IST)

तपा मंडी(ढींगरा): पिछले लंबे समय से जिला प्रशासन द्वारा बच्चों को स्कूल लेकर व छोड़कर आने वाली बसों की न होने वाली चैकिंग ने स्कू ल मालिकों को बसों के रख रखाव प्रति बेफिक्र कर दिया है। अब ये स्कूली बसें यातायात व स्कूल नियमों की अवहेलना कर रही हैं। नियमों अनुसार हर स्कूल बस का रंग पीला होना चाहिए ताकि दूसरे वाहन चालकों को दूर से ही पता लग सके यह बस स्कूल के बच्चों की है। 

दूसरा बस के पीछे स्कूल का नाम व स्कूल के मैनेजर का मोबाइल नंबर लिखा होना जरूरी है ताकि अप्रिय घटना संबंधी जानकारी दी जा सके। यदि बस चालक बस सही रफ्तार में नहीं चला रहा तो इस संबंधी शिकायत दर्ज करवाई जा सके। इस समय इस क्षेत्र में कई स्कूलों की बसें बिना पीले रंग की चल रही हैं व कई बसों के पीछे स्कूल का मोबाइल नंबर भी नहीं है। लगभग 75 फीसदी बसों के चालकों व कंडक्टरों ने कोई वर्दी नहीं पहनी होती व न ही इन बस वालों के पास कोई फर्स्ट एड किट होती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News