जम्मू-कश्मीर को बिजली रिटर्न की तो टी. एंड डी. लॉस रिकॉर्ड स्तर तक गिरा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 11:41 AM (IST)

चंडीगढ़ (विजय) : ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन (टी. एंड डी.) लॉस के मामले में पहली बार चंडीगढ़ ने उस स्तर को छू लिया जिससे कि ज्वाइंट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलैट्री कमीशन (जे.ई. आर.सी.) का दिया गया टारगेट भी पीछे छूट गया। हाल ही में कमिशन के पास सब्मिट करवाई गई रिपोर्ट में इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमैंट की ओर से खुलासा किया गया कि वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान टी. एंड डी. लॉस कम होकर 9.51 प्रतिशत रह गया है जबकि वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान यह लॉस 13.65 प्रतिशत पहुंचा हुआ था और कमीशन ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए चंडीगढ़ को यह लॉस कम करने के लिए 13.25 प्रतिशत का टारगेट दिया था।

 डिपार्टमैंट ने बताया है कि इसकी मुख्य वजह वित्त वर्ष 2016-17 के मुकाबले 2017-18 के दौरान अनशैड्यूल्ड इंटरचेंज के जरिए एनर्जी सेल के बढऩा है। एक साल पहले तक जहां एनर्जी सेल 36.76 प्रतिशत था वहीं इस साल यह बढ़कर 131.74 प्रतिशत हो गई थी। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को इस साल 48 मेगावॉट बिजली रिटर्न की गई। यह बिजली चंडीगढ़ ने 2015-16 और 2016-17 के दौरान ली थी। 

अगले साल 9.40 का दिया टारगेट
डिपार्टमैंट की ओर से ये आंकड़े तो कमीशन के पास सब्मिट करवा दिए गए लेकिन अभी पूरे वर्ष का ऑडिट होना बाकी है। सूत्रों के अनुसार ऑडिट के बाद ही वास्तविक डाटा सामने आएगा। वहीं, दूसरी ओर कमीशन ने चंडीगढ़ के इन प्रयासों की सराहना की है। हालांकि कमीशन ने यह भी कहा है कि चाहे अभी ऑडिट प्रक्रिया बाकी हो लेकिन 2019-20 के दौरान विभाग को 9.40 प्रतिशत का टारगेट हासिल करना होगा। इसके साथ ही डिपार्टमैंट को हिदायत दी है कि 30 दिन के भीतर फाइनल ऑडिट सब्मिट करवाया जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News