उत्सव दौरान लोगों के ऊपर फूटा आग का गुब्बारा, VIDEO देख दहल जाएगा दिल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 11:09 AM (IST)

नाएप्यीडॉः म्यामार में हर साल आयोजित होने वाले बैलून फेस्टिवल  के दौरान ऐसा हादसा हुआ जिससे अफरा-तफरी मच गई। बैलून फेस्टिवल में हॉट एयर बैलून उड़ाया जाता है। इस साल भी आतिशबाजी के साथ बैलून को हवा में भेजा गया। नीचे लोग जश्न मना रहे थे और ऊपर बैलून से आतिशबाजी हो रही थी कि अचानक  बैलून फट गया और तेजी से नीचे की तरफ आया और जमीन पर ही आतिशबाजियां होने लगीं। 


बैलून को नीचे आता देख भगदड़ मच गई और आतिशबाजी से कई लोग घायल हो गए।14 नवंबर को ये हादसा हुआ। बैलून के अंदर करीब 50 किलो बारूद था। जिससे आतिशबाजी होनी थी। वो आतिशबाजी जमीन पर ही हुईं और वहीं सारे पटाखे छूट गए।  गुब्बारा दूर जाने से ही पहले फट गया और वहीं आकर गिर गया।  गुब्बारा को बांधने वाली रस्सियां खुलने के कारण गुब्बारा नीचे गिर गया।  हादसे में  एक व्यक्ति का शरीर भी जल गया और  दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News