एयरइंडिया विमानों की बिक्री और वापस पट्टे पर लेने के तहत 6,100 करोड़ जुटाएगी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 11:03 AM (IST)

मुंबईः कर्ज बोझ तले दबी एयर इंडिया ने वित्तीय संसाधन जुटाने की अपनी योजनाओं को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी अल्पावधि कर्ज के तौर पर 500 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसके साथ ही कंपनी ने अपने 7 बड़े विमानों को बेचकर उन्हें वापस लीज पर लेने की प्रक्रिया के तहत 6,100 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है।

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा, सितंबर की शुरूआत में एयरलाइन ने अल्पकालिक कर्ज के जरिए 500 करोड़ रुपए जुटाने के वास्ते बोलियां आमंत्रित की थी। बोलियां सौंपने के लिए 10 सितंबर अंतिम तिथि रखी गई थी। बाजार से समय रहते उपयुक्त परिणाम नहीं मिलने पर इस तिथि को 31 अक्टूबर कर दिया गया था।

एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय लघु बचत कोष (एनएसएसएफ) से कर्ज के रूप में 1,000 करोड़ रुपए मिल जाने के बाद हमने 500 करोड़ रुपए का अल्पकालिक ऋण जुटाने के प्रस्ताव पर ज्यादा प्रयास नहीं किया। हमन अब फिर से इसे आगे बढ़ाएंगे।’’ 

इस बीच पिछले सप्ताह ही एयर इंडिया ने अपने 7 विमानों को बेच कर उन्हें वापस पट्टे पर लेने के का प्रस्ताव किया है। इनमें छह बी787-800 विमान और एक बी77- 300ईआर विमान है। इससे कंपनी को 85.60 करोड़ डॉलर (करीब 6,100 करोड़ रुपए) प्राप्त होने की उम्मीद है। इससे कंपनी को विमानों की खरीद के लिए गए कर्ज का भुगतान करने में मदद मिलेगी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News