बेअदबी मामला: SIT के समक्ष पेश हुए अक्षय, आरोपों को बताया बेबुनियाद

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 01:07 PM (IST)

चंडीगढ़:श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले की जांच कर रही एस.आई.टी. द्वारा सम्मन भेजने के बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार बुधवार को चंडीगढ़ स्थित पंजाब पुलिस के मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान एस.आई.टी. द्वारा  उनसे 2:30 घंटे पूछताछ की गई।  पूछताछ में अक्षय कुमार ने बताया कि वह 2011 में वर्ल्ड कबड्डी कप में परफॉर्म करने के लिए पंजाब आए थे। तभी उनकी सुखबीर बादल जी से मुलाकात हुई थी। इसके अलावा, उनसे दो-तीन बार और सार्वजनिक कार्यक्रमों में ही मुलाकात हुई है, लेकिन वह पंजाब से बाहर उनसे कहीं नहीं मिले हैं।

पूछताछ के दौरान अक्षय से पूछे गए 42 सवाल

इस संबंधी उनके वकील संतपाल संधू ने पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि अक्षय कुमार से पूछताछ के दौरान 42 सवाल पूछे गए।  मुख्य सवाल राम रहीम के साथ उनकी मीटिंग को लेकर किया गया। जिसका स्पष्टीकरण वह ट्वीट करके पहले दे चुके थे । हरबंस जलाल की तरफ से लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते उन्होंने कहा कि जस्टिस रणजीत सिंह की रिपोर्ट में पहले ही साफ हो चुका है कि वह जुबानी राम रहीम और अक्षय की मुलाकात का जिक्र कर रहे हैं।  इस संबंधी उनके पास कोई सबूत नहीं है।  
 
PunjabKesari,askahy kumar sukhbir badal 

मैं कभी नहीं मिला राम रहीम और उसके परिवार से

इस पूरे मामले को लेकर अक्षय कुमार ने एस.आई.टी. के सामने अपना बयान दर्ज कराया है कि उन्हें नहीं पता कि उनका नाम इस विवाद में बेवजह क्यों खींच लिया गया है। उन पर अपने फ्लैट पर मीटिंग करवाकर डील करवाने के आरोप लग रहे हैं। यह किसी फिल्मी कहानी की तरह ही मनगढ़ंत हैं। वर्ष 2015 में जिस वक्त उनके फ्लैट पर मीटिंग होने की बात की जा रही है, उस वक्त वह अपनी फिल्मों 'गब्बर इज बैक' और 'बेबी' के काम में काफी व्यस्त थे। वह गुरमीत राम रहीम और उसके परिवार से न तो कभी मिले है और ना ही उन्हें जानते हैं।

PunjabKesari,akshay with  ram rahim

मीडिया के सवालों से बचने के लिए अक्षय ने लगाए हैडफोन

उधर पूछताछ खत्म होने के बाद अक्षय पंजाब पुलिस के हैडर्क्वाटर के पिछले दरवाजे से बाहर निकल गए। मीडिया के सवालों से बचने के लिए उन्होंने हैडफोन लगाए हुए थे। उन्होंने मीडिया की तरफ से पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। पूछताछ के बाद वह मुम्बई के लिए रवाना हो गए। 

PunjabKesari

क्या है मामला
पंजाब सरकार ने फरीदकोट में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के बाद हुई वर्ष 2015 के बहबल कलां और कोटकपूरा पुलिस गोलीकांड की जांच के लिए एस.आई.टी. बनाई है। इस मामले में अभिनेता अक्षय कुमार पर आरोप है कि उन्होंने 2015 में मुंबई अपने स्थित फ्लैट में सुखबीर बादल और डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के बीच सुलह के लिए मुलाकात करवाई थी। अक्षय कुमार के अलावा, पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल और पूर्व डिप्टी सी.एम. सुखबीर सिंह बादल को भी इसी मामले में एस.आई.टी. ने बुलाया था। हालांकि, अक्षय और सुखबीर दोनों ही ऐसी किसी मुलाकात से  इनकार कर चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News