जानिए क्यों हुई चंबा की सीमाएं सील (Watch Video)

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 11:19 AM (IST)

चंबा (मोहम्मद आशिक): अमृतसर में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब और जम्मू कश्मीर के साथ लगते हिमाचल के चंबा जिला में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि अमृतसर हमले के बाद से आतंकियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। ऐसे में हो सकता है वो हिमाचल जैसे शांत प्रिय प्रदेश और खासकर चंबा जैसे जिला में भी घुसने की कोशिश कर सकते हैं। उक्त जिला पंजाब और जम्मू कश्मीर की सीमाओं के साथ लगता है। एहतियात के तौर पर ,चंबा, किहार, तीसा, खैरी सहित तमाम क्षेत्रों में पुलिस फोर्स को हिदायत दी गई है। हर प्रतिदिन उसकी अपडेट जिला मुख्यालय जरूर भेजे। जब भी आतंकी हमले होते हैं पंजाब की तरफ तो चम्बा के सतरूण्डी में हुए 1998 के आतंकी हमले की याद ताजा हो जाती है। पुलिस किसी बड़ी अनहोनी को रोकने के लिए अलर्ट हो जाती है। 

क्या कहती है चम्बा की पुलिस अधीक्षिक डॉ मोनिका
चम्बा की एसपी डॉ मोनिका का कहना है कि हमारे पंजाब और जम्मू-कश्मीर के साथ लगते हर चेक पोस्ट है। इसके अलावा खैरी चेक पोस्ट पोस्ट और खुंडीमराल चेक पोस्ट है। दूसरी तरफ पांगी के साथ लगते संसारी नाला में पोस्ट है और जो जवान वहां सेवाएं दे रहे होते हैं उनके पास वेतन जैसे हतियार मौजूद होते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News