यूनिसेफ बिहार की क्वालिटी एजुकेशन कार्यशाला 26 तक

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 08:47 AM (IST)

पूर्णियाःजिला के 15 संकुल संसाधन केंद्रों के 196 प्रारंभिक प्रभारी प्रधानाध्यपकों को यूनिसेफ बिहार की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीपीओ एसएसए रतीश कुमार झा ने जारी चिट्ठी में बताया कि क्वालिटी एजुकेशन के तहत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। प्रशिक्षण 22-26 नवबंर 2018 तक बीआरसी लर्निंग सेंटर पूर्णिया पूर्व में आयोजित होगा। 

इसमें 22 नवबंर को पूर्णिया सदर, बनमनखी, भवानीपुर व रूपौली प्रखंड के चार सीआरसी के 51, 23 नवबंर को अमौर, बैसा, पूर्णिया पूर्व व केनगर के चार सीआरसी के 50, 24 नवबंर को बायसी, कसबा, श्रीनगर व बीकोठी के चार सीआरसी के 50 व 26 नवबंर को डगरूआ, जलालगढ़ व धमदाहा के तीन सीआरसी व 47 प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रशिक्षण में शामिल होंगे। प्रशिक्षण का समय सुबह 09.00-05.00 बजे तक होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News