युवक के पैर पर चढ़ा बस का टायर, अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 11:18 PM (IST)

हमीरपुर: स्थानीय बस अड्डे पर देर शाम को एक युवक के पैर पर बस का टायर चढ़ गया, जिससे युवक का पैर फै्रक्चर हो गया। जानकारी के अनुसार मनीष कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी ठाणा दरोगन बस अड्डे पर बस लेने के लिए खड़ा था कि इसी दौरान एच.आर.टी.सी. की एक बस बस अड्डे के अंदर आई और बस का टायर युवक के पैर पर चढ़ गया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को उसके दोस्तों ने घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां पर एमरजैंसी में डाक्टर विक्रांत बलौरिया ने युवक का प्राथमिक उपचार किया।

25 नवम्बर को देनी थी लिखित परीक्षा
उन्होंने बताया कि युवक के पैर में क्रश इंजरी आई है। मुनीष कुमार के पिता कमलेश कुमार ने बताया कि उनका बेटा रामगढ़ सैंटर में फौज की भर्ती में ग्राऊंड पास कर चुका है तथा 25 नवम्बर को रिटन टैस्ट देने जाना था तथा वह आजकल हमीरपुर में टैस्ट की तैयारी के लिए कोचिंग ले रहा था। बस अड्डा चौकी प्रभारी सोहन लाल ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है तथा छानबीन जारी है। वहीं एच.आर.टी.सी. के आर.एम. विवेक लखनपाल ने बताया कि उक्त मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News