लखनपुर में कमेटी ने फागिंग करवाई, लोगों से सफाई रखने की अपील

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 08:40 PM (IST)

कठुआ : शहर के साथ साथ आसपास के इलाके में गत दिनों डेंगू के सामने आए मामलों के बाद लखनपुर म्यूनिसिपिल कमेटी भी अलर्ट हो गई हैं। इसी के चलते लखनपुर में विशेष तौर पर फागिंग अभियान चलाया गया। स्थानीय वार्ड नं.-6 के पार्षद रविंद्र शर्मा सीटू और समाज सेवी राकेश शर्मा की अगुवाई में चलाए गए इस अभियान के दौरान लखनपुर की वार्डों के तमाम गलियों में घरों के आसपास फागिंग की गई। रविंद्र शर्मा ने कहा कि डेंगू सहित बीमारियों को देखते हुए एहतियातन यहां फागिंग करवाई गई है।

उन्ळोंने कहा कि उनका प्रयास है कि लखनपुर साफ सुथरा रहे लेकिन इसके लिए लोगों को भी सहयोग करना ह ोगा। इस दौरान उन्होंने कस्बे की विभिन्न गलियों का दौरा करते हुए विकास संबंधी जायजा भी लिया और लोगों को आश्वासन दिया कि जहां भी उचित होगा वहां गलियों, नालियों सहित अन्य समस्याओं के समाधान को कदम उठाए जाएंगे। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News