Excise विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिना बिल के सामान पर वसूला पौने 3 लाख का जुर्माना

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 08:04 PM (IST)

मंडी (नीरज): बिना बिल के बाहरी राज्यों से सामान लाना मंडी जिला के कुछ व्यापारियों को भारी पड़ गया। मंडी जिला के आबकारी एवं कराधान विभाग की टीमों ने 2 दिनों में बड़ी कार्रवाई करते हुए पौने 3 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया है। आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा गुटकर, थलौट, हनोगी, पंडोह, झिड़ी, जोगिंद्रनगर, पधर, मंडी व पुलघराट आदि स्थानों में वाहनों की चैकिंग की गई। इस दौरान बिना बिल के बीड़ी, खिड़की, दरवाजे, बिस्कुट, चाय, धूप, मैगी, नमकीन, गाड़ियों के स्पेयर पार्ट, बनावटी आभूषण, साबुन व मनियारी आदि का 11,65,570 रुपए का सामान पकड़ा गया, जिसमें व्यापारियों से बिना ई-वे बिल के ले जा रहे सामान का 2,75,504 रुपए टैक्स वसूला गया है।

ये अधिकारी रहे विभाग की टीमों में शामिल
विभाग की ओर से एक टीम में ई.टी.ओ. विजय धीमान व सहायक टैक्स ऑफिसर आशीष पॉल व दूसरी टीम में ई.टी.ओ. शैलजा शर्मा व टैक्स ऑफिसर डेविड मोहन रहे। राज्य कर एवं आबकारी उपायुक्त मंडी प्रीतपाल सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि बिना बिल व बिना ई-वे बिल के 10 व्यापारियों से 2,75,504 रुपए जुर्माना वसूला गया है। विभाग द्वारा जिला के विभिन्न स्थानों में 2 टीमों ने पिछले 2 दिनों में यह कार्रवाई की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News