सिख हत्याकांड के सभी दोषियों को मिले सख्त सजा: लौंगोवाल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 07:55 PM (IST)

अमृतसर (दीपक/सुमित/अनजान): दिल्ली में 1984 के सिख हत्याकांड के एक मामले में अदालत की तरफ से दो दोषियों को सजा देने का शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी  के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने स्वागत किया है। अदालत के फैसले के अनुसार एक दोषी को फांसी की सजा और एक को उम्र कैद होने के बाद भाई लौंगोवाल ने कहा कि यह फैसला चाहे देर से ही आया है परन्तु सही है। शिरोमणि कमेटी के  प्रधान ने कहा यह केस तो केवल एक इलाके के साथ संबंधित था जबकि सिख हत्याकांड के बड़े दोषी तो अभी भी आजाद फिर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि जगदीश टाईटलर, सज्जन कुमार और अन्य को भी ऐसीं ही सजाएं मिलनी चाहिए। भाई लौंगोवाल ने कहा कि दुख तो इस बात का है, कि सिखों को पिछले 34 साल से इंसाफ लेने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर होना पड़ा। भाई लौंगोवाल ने कहा कि कांग्रेस ने सिख हत्याकांड के दोषियों की हमेशा ही समर्थन किया है और जो व्यक्ति सरेआम सिख हत्याकांड के दोषी हैं उनको कांग्रेस की तरफ से बड़े बड़े पद्दो और टिकटें देकर सम्मानित किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि जितनी देर तक  सिख कत्लेआम के सभी दोषियों को ऐसीं ही सख्त सजाएं नहीं मिल जातीं, सिखों का रोष ठंडा नहीं होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News