तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर लगाया था जासूसी करने का आरोप, विरोध के बाद हटाए गए CCTV

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 03:58 PM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बंगले की दीवार की तरफ लगे सभी सीसीटीवी हटा दिए गए हैं। सरकार के द्वारा यह सभी सीसीटीवी हटा लिए गए हैं। तेजस्वी के विरोध करने के बाद सरकार ने सीसीटीवी हटा दिए हैं। 

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर उनके घर की तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाकर उनकी जासूसी करने का आरोप लगाया था। तेजस्वी ने लगातार ट्वीट करते हुए सीएम नीतीश पर हमला बोला था। 

नेता प्रतिपक्ष के इन आरोपों पर सफाई देते हुए एडीजी मुख्यालय और आईजी ने कहा था कि कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। इन दोनों पुलिस पदाधिकारियों ने तेजस्वी यादव और उनके परिवार की जासूसी कराए जाने के आरोपों का खंडन किया था। 

बता दें कि तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार के सीएम का आवास तीन ओर से मेन रोड से घिरा हुआ है, लेकिन मुख्यमंत्री को नेता प्रतिपक्ष के निवास की तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाने की जरूरत क्यों महसूस हुई? तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि किसी को उन्हें बताना चाहिए कि ये छोटी-मोटी चालें बेकार हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static