मंजू-मधु के सरेंडर को लेकर राजद ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 06:06 PM (IST)

बक्सरः समाज कल्याण विभाग की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने मंगलवार को बेगूसराय की कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। इसके साथ ही मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु कुमारी भी मंगलवार को सीबीआई के समक्ष पेश हुई। इसके चलते राजद ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। 

राजद जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने चुनावी लाभ लेने के लिए दोनों आरोपियों द्वारा कोर्ट में सरेंडर करवाया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जानते थे कि दोनों आरोपी कहां हैं। इसके बावजूद सीएम ने उनको बचाने की कोशिश की लेकिन जब मामले को ज्यादा बढ़ते देखा तो आज आरोपियों के द्वारा सरेंडर करवा दिया। 

बता दें कि मंगलवार को पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने खुद को बुर्के में छुपाते हुए कोर्ट में सरेंडर किया। कुछ ही समय के अंतराल में ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु कुमारी ने भी सीबीआई के समक्ष सरेंडर कर दिया। इसके चलते राज्य सरकार विरोधियों के निशाने पर आ गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static