खट्टर के पुतले को घग्गर में 'फांसी', नदी के बीचों बीच लटकाया(Video)

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 12:11 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): फतेहाबाद के रतिया शहर में शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के नेतृत्व में लोगों ने घग्गर नदी के प्रदूषण को लेकर सरकार के खिलाफ अजीबोगरीब प्रदर्शन किया है। लोगों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर का पुतला नदी के बीचों-बीच लटका कर विरोध जताया है। 

PunjabKesari

शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के राज्य प्रधान मनदीप सिंह ने कहा कि घग्गर नदी लगातार प्रदूषित हो रही है और सरकार और अधिकारी नदी के प्रदूषण को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। गंगा नदी का प्रदूषित जल लगातार लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है और हेपेटाइटिस सी जैसे गंभीर रोग नदी के प्रदूषित पानी के कारण यहां फैले हुए हैं। 

PunjabKesari

मनदीप सिंह ने कहा कि घग्गर नदी के प्रदूषण को खत्म करने के लिए सरकार और प्रशासन के सामने कई बार मांग उठाई जा चुकी है , लेकिन नदी का प्रदूषण कम होने की बजाय लगातार बढ़ रहा है और अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे। इसलिए आज शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की ओर से इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया है और सीएम मनोहर लाल खट्टर का पुतला जलाने की बजाय उन्होंने नदी के बीचों-बीच लटकाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static