हाईकोर्ट में 10वीं पास के लिए निकली बंपर नौकरियां, ऐसे करें अप्लाई

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 05:36 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो यह खबर आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 10वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी निकाली हैं। इस बार हाइकोर्ट में  स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, ऑपरेटर, प्रोसेस सर्वर, वॉचमैन  जैसे कई और पदों पर रिक्तियां निकली हैं।

 

पद का नाम 

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अभियार्थीयों से 3554 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन सभी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की योग्यता भी तय की गई हैं। 

 

सैलरी
पेपर के बाद चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को 5200  से 20200 रुपये तक दी जाएगी।   

 

योग्यता

इन सभी पदों पर आवेदन करने  के लिए उम्मीदवार को10वीं से लेकर ग्रेजुएशन और डिप्लोमा किया होना अनिवार्य है।  

 

आयु 

इन पदों के लिए 18 साल से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

 

आवेदन फीस

इन पदों पर आवेदन करने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आवेदन फीस भी जारी कर दी है। जिसमें  जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500,400 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 400, 300 रुपये फीस देनी होगीं।

 

आवेदन करने की शुरुआत- 6 दिसंबर
 

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 26 दिसंबर

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News