जम्मू कश्मीर सरकार ने 60,000 घरों में शौचालय निर्माण का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 04:52 PM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर सरकार ने अधिकारियों को राज्य में स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के तहत शहरी इलाकों में 60,000 व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों (आईएचएचटी) के निर्माण का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि यहां एसबीएम (शहरी) की छठी राज्यस्तरीय शीर्ष समिति की बैठक में मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रह्मण्यम ने ये दिशा-निर्देश दिये।

सुब्रह्मण्यम ने एजेंसियों को 60,000 आईएचएचटी निर्माण के मूल लक्ष्य को पूरा करने के लिये दिशा-निर्देश जारी किया, जो राज्य में पूर्व में 80 शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) से प्राप्त हुई मांग पर आधारित है। मुख्य सचिव ने  कहा, ‘आपने करीब 37,000 आईएचएचटी का निर्माण कार्य पूरा कर लिया, अब शेष 23,000 पर ध्यान केन्द्रित करें।’  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News