विवादित बयान को लेकर फिर घिरे फारूक अब्दुल्ला, रांची कोर्ट ने भेजा नोटिस

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 03:59 PM (IST)

 श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डा फारूक अब्दुल्ला एक बार फिर मुसिबत में घिर गये हैं। उन्हें रांची की एक कोर्ट ने नोटिस भेजा है। यह नोटिस अब्दुल्ला को जम्मू कश्मीर और पाक अधिकृत कश्मीर पर दिये गये विवादित बयान को लेकर भेजा गया है। इस मामले में सुनवाई 4 दिसंबर को है। 


11 नवंबर 2017 को नार्थ के बारामूला जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुये डा अब्दुल्ला ने एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था, हां मैं कहता हूं कि पीओके पाकिस्तान का हिस्सा है। रंजीत कुमार सिंह द्वारा याचिका पर सुनवाई करते हुये कोर्ट ने अब्दुल्ला को नोटिस भेजा है। याचिका में कहा गया है कि अब्दुल्ला ने देश विरोधी शब्दों का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान ने चूडिय़ां नहीं पहनी हैं और ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। अब्दुल्ला विवादित बयान देकर अशांति फैलाने का प्रयास करते रहते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News