अमृतसर में आतंकी हमले के बाद हरियाणा में भी हाई अलर्ट घोषित(Video)

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 12:27 PM (IST)

समालखा(अरविंद कुमार): अमृतसर के निरंकारी भवन पर आतंकवादियों द्वारा ग्रेनाइड से हमले करने के बाद हरियाणा पुलिस भी अलर्ट हो चुकी हैं, जिसके मद्देनजर हरियाणा के एडीजीपी लायन ऑडर मोहम्मद अकील अपनी पूरी टीम के साथ समालखा के निरंकारी स्थल पहुंचे और पुरे निरंकारी भवन का मुआयना किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि समालखा निरंकारी स्थल पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं और अमृतसर में हुए ब्लास्ट के बाद निरंकारी स्थल को हाईअलर्ट कर दिया गया हैं। 

उन्होंने समागम स्थल के चारों गेटों का जायजा लेते हुए कहा कि सभी गेटों पर पुलिस तैनात कर दी गई हैं।  हमारा मकसद धार्मिक समागम को सुचारु रूप से चलाना हैं। इस समागम को पूरी सुरक्षा व् शांति से सम्पन करवाना ही हमारा मकसद है। हम नहीं चाहते लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी हो। 

एडीजीपी मोहम्मद अकील ने आम जनता से अपील की हैं कि समालखा में पहली बार इतना बड़ा समागम हो रहा हैं। इसमें पुलिस व् प्रशासन का सहयोग करे। उन्होंने अपने अधिकारियो को आदेश दिए हैं कि अगर किसी भी तरह के साधन की कमी नहीं रहनी चाहिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static