निकाय चुनाव परिणामः मतगणना के दौरान भाजपा विधायक के मतदान केंद्र में घुसने से हुआ हंगामा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 01:32 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में निकाय चुनाव के परिणामों के लिए मंगलवार सुबह से मतगणना जारी है। इसी बीच राजधानी देहरादून में अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले भाजपा विधायक के मतदान केंद्र में घुसने के कारण हंगामा हो गया। 

जानकारी के अनुसार, देहरादून में मतगणना के दौरान भाजपा विधायक मतदान केंद्र के अंदर घुस गए। इसी बीच वहां पर हंगामा हो गया। इसके बाद हंगामा बढ़ता देख गणेश जोशी मतदान केंद्र से बाहर आ गए। वहीं मतगणना स्थल पर राजनीतिक पार्टियों के लोगों के आने से पोलिंग एजेंटों ने नारेबाजी की। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरुगेशन का कहना है कि भाजपा विधायक बिना अनुमति और पास के मतगणना केंद्र में घुसे थे।

बता दें कि गणेश जोशी जब मतगणना स्थल से बाहर निकले तो उनका कोट फटा हुआ था। इस पर विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि कोर्ट बैरिकेडिंग में फंसने के कारण फटा है, जबकि सूत्रों ने दावा किया है कि धक्का-मुक्की के दौरान विधायक का कोट फटा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static