मरते-मरते भी तीन लोगों को नई जिंदगी दे गई 13 वर्षीय लड़की

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 01:35 PM (IST)

कोलकाता: कुछ लोग मौत जैसी खौफनाक हकीकत को भी खूबसूरत मोड़ दे जाते हैं। वह मरने के बाद भी इस धरती पर अपने आप को जीवित छोड़ जाते हैं। दुनिया को अलविदा कह चुकी 13 वर्षीय लड़की के अंगदान से 3 जरूरतमंद लोगों को नई जिंदगी मिल गई। 

दिमागी तौर पर मृत घोषित की जा चुकी एक लड़की का लिवर और किडनी यहां सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में तीन अन्य मरीजों में प्रत्यारोपित किए गए। एक चिकित्सक ने बताया कि सोमवार को धुस्मिता बायेन के अंग 170 किमी की दूरी तय कर दो घंटे में वर्धमान पश्चिम जिले से कोलकाता सड़क मार्ग से लाए गए। इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था।   

मधुस्मिता की किडनी अभिषेक मिश्रा और मिथुन दलाल को लगाई गई, जबकि लिवर संजीत बाला को प्रत्यारोपित किया गया। बांकुरा जिले के मेजिया की रहने वाली मधुस्मिता कुछ दिन पहले कोमा में चली गई थी। शनिवार को उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया था। उसके कॉर्निया आई बैंक में रखे गए हैं। उसके माता-पिता ने कहा कि उन्होंने बेटी के अंगदान का फैसला इसलिए लिया, ताकि दूसरों को जीवन मिल सके और उनकी बेटी इस रूप में जीवित रहे।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News