अपार्टमेंट की बालकनी को बहा ले गईं समुद्री लहरें, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 01:20 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः अक्सर कई लोगों का सपना होता है कि वह समुंद्र के पास घर लें पर कभी- कभी यहीं चीज बहुत बढ़े विनाश का कारण भी बन सकती है। समुद्र के किनारे घर होना काफी खतरनाक होता है क्योंकि समुद्र एक ऐसी पहेली है जो किस समय आपकी जिंदगी में खुशी की वजह बन जाए और किस समय आपको जिंदगी भर का दुख दे जाए, कोई नहीं जानता। स्पेन के उत्तर-पश्चिम द्वीप स्थित मेसा डेल मार शहर में कुछ ऐसा ही हुआ। 


बीते कुछ समय से यहां का मौसम बहुत खराब है. समुद्री तूफान के खतरे को भांपते हुए अलर्ट भी जारी किया जा चुका है। यहां समुद्र के किनारे 65 अपार्टमेंट हैं जिनमें सबसे ज्यादा नुकसान हॉली डे होम अपार्टमेंट्स को हुआ है। समुद्र की लहरें इतनी तेज हैं कि अपार्टमेंट्स की बालकनी भी सुरक्षित नहीं हैं, वीडियो में आप देख सकते हैं कि इन लहरों ने किस तरह अपार्टमेंट की बालकनी को पल भर में तहस-नहस कर दिया। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News