अंशकालीन जलवाहकों को तोहफा, शिक्षा विभाग ने किया रेगुलर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 01:20 PM (IST)

बिलासपुर: उच्च शिक्षा विभाग ने जिला के विभिन्न स्कूलों में 14 वर्ष पूरे करने वाले 23 अंशकालीन जलवाहकों की सेवाओं को नियमित कर दिया है। उक्त वर्ग के कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण की राह देख रहे थे। वहीं विभाग ने नियमित हुए जलवाहकों को 15 दिन के भीतर आबंटित संस्थानों में ज्वाइनिंग के निर्देश दिए हैं। 

शिक्षा विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार रविंद्र कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टोबा, इंद्र सिंह को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मजारी, तारो देवी को राजकीय माध्यमिक पाठशाला भुखर, सरला देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाला, गोरखी देवी को डिग्री कालेज जुखाला, प्रेम सिंह को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छम्बभुजाण, शिवदेई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी, रोशनी देवी को राजकीय माध्यमिक पाठशाला दोलन, बिमला देवी व बाली राय को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनत्थर, पूर्णिमा शर्मा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तल्याणा, परस राम व सुखदेई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोआ, प्रीतो देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तरसूह, वीना देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भाखड़ा, रविदास को डिग्री कॉलेज नयनादेवी जी, सीता देवी को मलरांव, अमरनाथ को राजकीय माध्यमिक पाठशाला लखाला, जमना देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं, उमा देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा, महेंद्र सिंह को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गेहड़वीं, जगदीश चंद को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रघुनाथपुरा व विष्णु राम को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोसरियां के लिए पदोन्नत किया गया है। वहीं शिक्षा विभाग बिलासपुर के उपनिदेशक अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि संबंधित कर्मचारियों को ज्वाइनिंग करने के उपरांत रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजनी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News