आर्म्स एक्ट के मामले में फरार पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने किया सरेंडर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 12:57 PM (IST)

बेगूसरायः समाज कल्याण विभाग की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने बेगूसराय के मंझौल अनुमंडल न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के बाद से मंजू वर्मा फरार दी। इस पर एजीडी मुख्यालय एसके सिंघल ने कहा कि पुलिस की दबिश के कारण मंजू वर्मा ने सरेंडर किया है। उन्होंने कहा कि मंजू वर्मा को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। 
PunjabKesari
सूत्रों के अनुसार, पहचान छुपाने के लिए मंजू वर्मा बुर्के में पहुंची और कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वह कोर्ट से महज पांच किलोमीटर दूर नौलखा गांव में छिपी थीं। कोर्ट में सरेंडर करने के बाद ही मंजू वर्मा की तबीयत बिगड़ गई। मंजू वर्मा को एक दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है वहीं आर्म्स एक्ट के मामले के तहत मंजू वर्मा के पति पर भी एक दिसंबर को सुनवाई होनी है। 
PunjabKesari
सुप्रीम कोर्ट के द्वारा मंजू वर्मा की गिरफ्तारी ना होने पर बिहार सरकार को लगातार फटकार लगाई जा रही थी। सुप्रीम कोर्ट की लताड़ के बाद बिहार सरकार ने मंजू वर्मा की तलाश के लिए छापेमारी भी तेज कर दी थी। इससे पहले कोर्ट के आदेश के बाद मंजू वर्मा की संपत्ति की कुर्की की गई। शनिवार और रविवार को कुर्की प्रक्रिया चली। इससे पहले पुलिस ने मंजू वर्मा के घर के बाहर इश्तिहार भी चिपकाया था। 
PunjabKesari
समाज कल्याण विभाग की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में अपने पति का नाम आने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। घर से अवैध कारतूस बरामद होने के बाद आर्म्स एक्ट के तहत मंजू वर्मा और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पति चंद्रशेखर वर्मा ने कुछ देर पहले ही कोर्ट में सरेंडर किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static