फाइनांसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 12:43 PM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी, यादविन्दर): भोले-भाले लोगों को लोन देने के बदले मोटा ब्याज वसूलने वाले फाइनांसरों के खिलाफ धूरी क्षेत्र के लोगों ने कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि फाइनांसर लोगों द्वारा सिक्योरिटी के तौर पर दिए गए खाली चैक वापस नहीं करते हैं। इस संबंधी पीड़ित लोगों ने एस.एस.पी. डा. संदीप गर्ग से शिकायत कर उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग की है। धूरी क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित हरबंस कौर, किरणपाल कौर, परमजीत कौर व छिंदर कौर ने बताया कि धूरी में कुछ फाइनांसर भोले-भाले लोगों को मोटे ब्याज पर लोन देकर उनका शोषण कर रहे हैं। हालात ये हैं कि लोग फाइनांसर से लिए गए लोन से डेढ़ से दो गुणा राशि फाइनांसरों को वापस कर चुके हैं बावजूद इसके अभी तक उनका लोन नहीं उतरा है। 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कुछ लोगों ने फाइनांसरों से 10-10 हजार रुपए का लोन करवाया था। इसके बदले उन्हें पहले ही ब्याज काट कर 8200 रुपए दिए गए व 3300 रुपए की चार किस्तें वसूली गई। अभी तक उनके सिर पर लोन खड़ा है। समय पर किस्त न देने वाले गरीब लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है। हरजीत कौर व अमनदीप कौर ने बताया कि फाइनांसर लोगों से लोन करवाने के बदले बतौर सिक्योरिटी खाली चैक ले लेते हैं। राशि वापस करने के बावजूद भी उन्हें चैक वापस नहीं किए जा रहे हैं। लोगों को धमकियां दी जा रही हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News