सार्वजनिक पुस्तकालय विद्यार्थियों को भविष्य बनाने का देते हैं अवसर : मीनाक्षी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 12:30 PM (IST)

नई दिल्ली : सार्वजनिक पुस्तकालय विद्यार्थियों को भविष्य बनाने का अवसर देने के साथ ही अपनी कौशल व अन्य क्षमताओं को विकसित करने के लिए ठोस धरातल उपलब्ध करवाता है और उनके इसी कौशल से देश का विकास और स्मृद्धि होती है। 


उक्त बातें नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी ने एनडीएमसी व एंजलिक फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से मोती बाग में बनाई गई सार्वजनिक पुस्तकालय के उद्घाटन के अवसर पर कहीं। इस दौरान एनडीएमसी के उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर, सदस्य अब्दुल राशिद अंसारी, सचिव रश्मि सिंह भी मौजूद रहे। मीनाक्षी ने कहा कि आज नई पीढ़ी के युवाओं में पुस्तक पठन-पाठन की आदतों को प्रोत्साहित करना चाहिए क्योंकि यह बच्चों की कल्पनाशीलता में विचरण करने का माध्यम हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News