अनंतनाग में हुरिर्यत नेता की गोली मारकर हत्या

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 03:12 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिला में अज्ञात बंदूकधारियों ने तहरीक-ए-हुरिर्यत के जिला अध्यक्ष अनंतनाग की गोली मार कर हत्या कर दी। इस घटना में हफीजुल्ला की पत्नी घायल हो गई।  जानकारी के अनुसार आज अनंतनाग के अच्छाबल इलाके में हुर्रियत नेता हफीजुल्ला को अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी। गोली लगते ही हफीजुल्ला जमीन पर गिर पड़ा और उसे मरा समझ हमलावार वहां से भाग गए। हमलावारों के जाने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित करते हुए घायल हुर्रियत नेता को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे डाक्टरों ने मृत लाया घोषित कर दिया।

PunjabKesari

चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल अनंतनाग डॉ अब्दुल मजीद मेहराब ने मीर की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि मीर की छाती और पेट पर गोली लगी थी।  बता दें कि दो साल तक हिरासत में रहने के बाद मीर को पिछले महीने रिहा कर दिया गया था।  वहीं, कुछ दिनों पहले एक बयान में तहरीक-ए-हुर्रियत ने आरोप लगाया था कि मीर को फोन के जरिए धमकियां मिल रही थी।  बयान में कहा गया था कि पिछले एक महीने से कुछ अज्ञात लोग मीर के घर के आसपास संदग्धि रुप में घूम रहे थे और किसी समय घर के दरवाजों और खिड़कियों को खटका कर हफीजुल्ला के बारे में पूछते थे जिससे परिवार में दहशत फैल जाता था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News