आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई न हुई तो हड़ताल कर गैस सप्लाई करेंगे ठप्प

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 12:24 PM (IST)

मोगा (गोपी राऊके): शहर में एल.पी.जी. गैस सप्लाई करने वाले रेहड़े वालों को अनधिकृत तौर पर कुछ लोगों की ओर से रास्ते में रोककर उनको परेशान करने की घटनाओं के रोषस्वरूप आज यहां कश्मीरी पार्क के वेदांत पार्क में इंटक से संबंधित एल.पी.जी. गैस सप्लाई वर्कर्ज यूनियन के वर्करों की एक बैठक यूनियन के अध्यक्ष राम बच्चन राओ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला इंटक अध्यक्ष एडवोकेट विजय धीर व प्रदेश इंटक महासचिव दविन्द्र सिंह जोड़ा ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर इंटक अध्यक्ष विजय धीर एडवोकेट ने कहा कि उपभोक्ताओं को गैस सप्लाई करने वाले रेहड़े चालकों के रेहड़े केवल गैस एजैंसी मालिक, फूड सप्लाई विभाग के अधिकारी ही रोककर चैकिंग करने का अधिकार रखते हैं। 

कोई अन्य व्यक्ति ऐसा करने का अधिकार नहीं रखता तथा अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है, तो उसका यह कदम गैर-कानूनी है। धीर ने कहा कि एल.पी.जी. गैस सप्लाई करने वाले रेहड़े वालों को अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा रास्ते में रोककर परेशान करने का मामला जिला पुलिस सम्मुख पेश करेंगे। यूनियन अध्यक्ष राम बच्चन राओ ने चेतावनी दी कि यदि गैर-कानूनी तौर पर गैस सप्लाई करने वाले रेहड़ा चालकों को रास्ते में रोककर परेशान करने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई न हुई, तो हड़ताल कर शहर में गैस की सप्लाई ठप्प कर दी जाएगी। इस मौके पर प्रदेश इंटक महासचिव दविन्द्र सिंह जोड़ा ने भी वर्करों को संबोधित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News