CTET Admit Card: जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 11:57 AM (IST)

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (CBSE) जल्द ही सीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर देगा  एडमिट कार्ड इस सप्ताह जारी किए जा सकते हैं। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड सीटीईटी की ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे। CTET Exam 9 दिसंबर को आयोजित होगा। सीटेट की परीक्षा (CTET Exam 2018) देश भर में 92 शहरों में आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा ऑबजेक्टिव टाइप होगी। उम्मीदवार 20 भाषाओं में से अपने पसंद की किसी एक भाषा में परीक्षा दे पाएंगे। CTET की परीक्षा में 2 पेपर होंगे। पहला पेपर कक्षा 1 से 5 के लिए आवेदन करने वालों और दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8 के लिए आवेदन करने वालों के लिए होगा।

आपको बता दें कि CTET की परीक्षा के लिए 1 अगस्त से आवेदन शुरू हुए थे। आवेदन करने की अखिरी तारीख 27 अगस्त थी। आवेदन फीस भपने की आखिरी तारीख 30 अगस्त थी।

स्टेप 1:  उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सीटीईटी की ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 2:  वेबसाइट पर दिए गए Admit Card के लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3:  मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करनी होगी।
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।  
स्टेप 5: आप अपने एडमिट कार्ड को डाऊनलोड कर पाएंगे।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News