बॉल टैम्पिरंग में स्मिथ-वॉर्नर को एक और झटका, नहीं हटेगा बैन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 11:51 AM (IST)

मेलबर्न : भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर बैन के कारण टीम में नहीं है, ऐसे में कई क्रिकेट दिग्गज दावा कर रहे हैं कि भारत पहली बार ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीत सकता है। उधर, कहीं भारत से हार न झेलनी पड़े इसलिए ऑस्ट्र्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सामने इन खिलाडिय़ों से प्रतिबंध हटाने की मांग की थी। अब इस मांग पर कई महीनों की उठापठक के बाद फैसला आ गया है। बीते दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने समीक्षा बैठक की थी। इसमें फैसला हुआ कि बॉल टेंपरिंग के तीनों दोषियों पर बैन बरकरार रहेगा।

एसीए की याचिका पर सीए ने अपने फैसले की समीक्षा की

PunjabKesarisports David warner steve smith

सीए के अंतरिम चेयरपर्सन एर्ल एडिंग्स ने समीक्षा के बाद कहा- एथिक्स सेंटर की रिव्यू रिपोर्ट में प्रतिबंध हटाने की कोई बात नहीं की गई थी। इसके बावजूद हमने एसीए की याचिका पर विचार-विमर्श किया। हमें लगता है कि प्रतिबंध हटाना सही नहीं है। बता दें कि इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में बॉल टैम्परिंग करने के कारण वॉर्नर और स्मिथ पर एक साल, जबकि बैनक्रफ्ॉट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया था। स्मिथ और वॉर्नर पर प्रतिबंध लगे हुए आठ महीने हो चुके हैं। बैनक्रफ्ॉट पर इस साल दिसंबर में प्रतिबंध खत्म हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News